झारखंड मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को ले जैक अध्यक्ष ने शिक्षा सचिव को भेजा पत्र, होम सेंटर पर परीक्षा को लेकर कहा...
झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार में जहां एक ओर एक फरवरी से इंटर की परीक्षा शुरू हो चुकी है और 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने वाली है, वहीं दूसरी ओर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) अब तक तिथि घोषित करने की ही रूपरेखा तैयार कर रहा है। शुक्रवार को जैक सचिव महीप सिंह ने विभाग के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने का दिशा-निर्देश दिया है। वहीं, जैक अध्यक्ष ने शिक्षा सचिव को पत्र भेजकर मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तिथि घोषित करने का आग्रह किया है।
शुक्रवार को हुई वर्चुअल बैठक के बाद कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक दोनों परीक्षाओं की तिथि घोषित हो सकती है। जैक सचिव महीप सिंह ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों संग वर्चुअल बैठक कर परीक्षा केंद्रों की वर्तमान स्थिति जांच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा विभाग से होम सेंटर पर ही परीक्षा लिए जाने का निर्देश आ गया, तो बेशक हमें पूर्व से ही होमवर्क करना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment